सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के हेसा गांव निवासी सेवानिवृत्त भूतपूर्व सैनिक शंकर सोय ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर सरकारी जमीन की बंदोबस्ती देने की मांग की है. अपने सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा, कि वे भारतीय सैनिक 15 वीं बटालियन बिहार रेजीमेंट जम्मू- कश्मीर बालाकोट में पदस्थापित थे और 31 जुलाई 2016 को सेवानिवृत्त हुए हैं. वे इससे पूर्व भी सरकारी जमीन की बंदोबस्ती के लिए सक्षम माध्यम से आवेदन पत्र दिए हैं, परंतु तकरीबन 5 साल बीत जाने के बाद भी आवेदन पत्र पर कोई कार्यवाई नहीं हुई है. वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम से उन्हें आस बंधी है. सारे आवश्यक कागजातों के साथ उन्होंने कृषि एवं आवास के लिए सरकारी जमीन की बंदोबस्ती दिए जाने का आग्रह उपायुक्त से किया है.
विज्ञापन
विज्ञापन