सीडीएस बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर हादसे में हुई मौत को लेकर देशभर से संवेदनाएं आ रहे हैं.
सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सह सामाजिक संस्था जनकल्याण मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने सीडीएस जनरल विपिन रावत सहित उनकी पत्नी समेत मारे गए सभी 13 लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उन्होंने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा “अत्यंत ही दुखद खबर. देश के लिए बहुत बड़ी क्षति, उनके देश भक्ति एवं कर्तव्य निष्ठा को सलाम.
वहीं कांग्रेस के जोनल प्रवक्ता सुरेशधारी ने भी हेलीकॉप्टर क्रैश मामले पर संवेदना प्रकट करते हुए लिखा “तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं उनकी धर्म पत्नी मधुलिका रावत सहित 11 अन्य अधिकारी के आसमयिक निधन पर गहरा दुःख एवं शोक प्रकट करता हूं. साथ ही ईश्वर से प्रथना करता हूं कि शोक संतप्त परिवार को भीषण दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे.”
वहीं राजद नेता सह आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने भी अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा “देश के लिए बड़ी क्षति है. जनरल बिपिन रावत का इस तरह से जाना असहनीय है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें, एवं परिवार को इस घोर पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें”.
भाजपा नेता सतीश शर्मा ने भी अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा “देश ने एक जांबाज योद्धा खो दिया. जनरल रावत का इस तरह जाना भारतीय शौर्य के लिए बड़ा आघात है. ईश्वर उनके साथ उनकी पत्नी सहित सभी 11 लोगों की आत्मा को सद्गति प्रदान करें.
भाजपा नेता सह सरायकेला नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है “जनरल का इस तरह जाना दिल को छू गया. ऐसे जांबाज योद्धा की कमी भारत को सदियों तक खलेगी. उनके रहते दुश्मन हमेशा विचलित रहते थे”.
विदित रहे कि तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हादसे में सीडीएस रावत की पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई है. इस खबर से एक ओर जहां पूरे देश में शोक की लहर है. वहीं पाकिस्तान से भी सीडीएस बिपिन रावत और इस दुर्घटना में मारे गए लोगों की मौत पर लोग अपनी संवेदनाएं जाहिर कर रहे हैं.
सीडीएस रावत ने पिछले चार दशकों में देश के लिए कई बड़े ऑपरेशनों में अपना योगदान दिया था. उन्होंने पूर्वोत्तर में आतंकवाद को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जून 2015 में मणिपुर में आतंकी हमले में 18 सैनिक शहीद हो गए थे. इसके बाद 21 पैरा कमांडो ने सीमा पार जाकर म्यांमार में आतंकी संगठन एनएससीएन के कई आतंकियों को ढेर किया था. तब 21 पैरा थर्ड कॉर्प्स के अधीन थी, जिसके कमांडर बिपिन रावत ही थे. इसके अलावा, 29 सितंबर 2016 को रावत के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक कर कई आतंकी शिविरों और आतंकियों को मार गिराया था.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन