सोनुवा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग के गोलमुंडा पुल के पास एक बोलेरो के धक्के से बाईक सवार दो युवक गम्भीर रुप से घायल हो गये.
घटना बुधवार शाम साढ़े सात बजे की बतायी जा रही है. घटना के बाद दुर्घटना स्थल पर पहुंची सोनुवा पुलिस ने दोनो घायलों को इलाज के सोनुवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. घायल के पास से मिले आधार पर बाईक सावर दोनों घायलों युवकों की पहचान पारलीपोस तरकटकोटा गांव के जगदीश नायक के 21 पुत्र चैतन्य नायक व पारलीपोस गांव के रुद्र प्रताप नायक के 22 पुत्र जगबंधु नायक के रुप में हुई है.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पल्सर बाईक वाहन संख्या जेएच 06पी 1038 बाईक में सवार दो युवक सोनुवा की ओर से चक्रधरपुर तरफ जा रहे थे. गोलमुंडा पुल के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार एक सफेद रंग की बोलेरो ने बाईक को पीछे से धक्का मार दिया. जिससे, बाईक सवार दोनो युवक सड़क पर गिर गये. जिससे दोनो युवक गम्भीर रुप से घायल हो गये. समाचार लिखे जाने तक दोनों घायलों की प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किये जाने के लिए व्यवस्था की जा रही थी.
घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने गम्भीर रुप से दोनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल भेजने की व्यवस्था कर रहे है.
नहीं मिली 108 की सेवा
घटना के बाद एक बार फिर 108 एम्बुलेंस सेवा घायलों को नहीं मिल पाया. बाईक सावर दोनो घायल युवकों को अस्पताल भेजने के लिए ग्रामीणों ने जब 108 एम्बुलेंस को कॉल लगाया तो 108 एम्बुलेंस सेवा व्यस्त होने की जानकारी मिली. जबकि, 108 एम्बुलेंस सोनुवा सीएचसी अस्पताल परिसर खड़ा मिला. जिसको लेकर ग्रामीणों ने नाराज़गी जाहिर किया है.