सरायकेला: कल्याण गरुकुल सिनी में बुधवार को वेल्थ फाउंडेशन द्वारा ट्रेड सभी 35 छात्रों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त अरवा राजकमल मुख्य अतिथि थे. उन्होने छात्रों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. उपायुक्त अरवा राजकमल ने संबोधित करते हुए नियुक्ति पत्र प्रदान करने वाले छात्रों एवं उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी. उपायुक्त ने छात्रों को स्किल और मनोबल के साथ एक दूसरे के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा आप जिस भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं, वहां अपने स्किल और अपने कुशलता एवं लगन से कार्य कर नाम रोशन कर सकते हैं. इस दौरान उपायुक्त ने उदाहरण देते हुए बताया कि अपने जीवन काल में अलग- अलग राज्यों, भाषाओं में काम करने के दौरान किस प्रकार की समस्याएं आती हैं, उनके स्वयं से निष्पादन एवं वहां के वातावरण में ढलकर कार्य कर अपने परिवार, अपने समाज एवं राज्य का नाम रोशन कर सकते हैं. उपायुक्त ने छात्रों से नशा से दूर रहने एवं कार्य के दौरान सुरक्षा दृष्टिकोण से सभी सेफ्टी इक्विपमेंट्स का उपयोग करने की बात कही. उपायुक्त ने नियुक्ति पत्र प्रदान करने वाले छात्रों के परिजनों से वार्ता की और उन्हें धन्यवाद देते हुए अपने बच्चों को कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु हरसंभव सहयोग करने एवं उन्हें अपने जीवन में बेहतर करने की सोच उत्पन्न कराने की अपील किया. उपायुक्त ने प्रशासनिक स्तर से बच्चों को हर संभव सहयोग करने की बात कही. उन्होंने छात्रों से किसी भी प्रकार के अमानवीय व्यवहार या घटना होने की सूचना स्थानीय प्रशासन एवं अपने परिवार के माध्यम से प्रशासन को सूचित करने का अपील किया ताकि ससमय सहयोग प्रदान किया जा सकें. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि आईआई एफएल वर्ल्ड फाउंडेशन द्वारा ट्रेड के तहत 2019 वर्ष के 100 बच्चों में 35 बच्चों का गुजरात एवं आंध्र के दो संस्था द्वारा चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि 22 बच्चों की गुजरात एवं 13 बच्चों की आंध्रा में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी में नियुक्ति की गई है.
Monday, November 25
Trending
- chandil-mla-savita-mahato-met-with-guruchan-kisku चांडिल: मुख्यमंत्री के मामा गुरुचरण किस्कु का हाल जानने ब्रह्मानंद अस्पताल पहुंची विधायक सविता महतो; चिकित्सकों से ली स्वास्थ्य संबंधित जानकारी
- kharsawan-rural-football खरसावां: खमारडीह में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, विजेता हुए पुरस्कृत
- chaibasa-loss चाईबासा: गोईलकेरा हाईस्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक नव किशोर प्रधान का निधन
- purendra-narayan-congratulations आदित्यपुर: हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन को चुनाव में मिली सफलता पर राज्य की जनता को पुरेंद्र ने दी बधाई; कहा महागठबंधन सरकार में राजद की होगी महत्वपूर्ण भूमिका
- ranchi-ichagarh-mla-met-with-hemant-soren रांची: ईचागढ़ की नवनिर्वाचित विधायक सविता महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से की मुलाकत; दी प्रचंड जीत की बधाई
- saraikela-accident सरायकेला: बाइक और स्कूटी की आमने- सामने टक्कर महिला सहित दो घायल
- jamshedpur-bjp-leader-welcome जमशेदपुर: पूर्णिमा दास साहू को बधाई, उनकी जीत महिला सशक्तिकरण का उदाहरण: अंकित आनंद
- saraikela-accident सरायकेला: टेलर के टक्कर से ऑटो सवार घायल,महिला का टूटा पैर,चालक टेलर छोड़ भागा