सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाई करते हुए चोरी के 14 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं.
इस संबंध में जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि जिले के एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आरआईटी मोड़ के समीप जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान एक संदिग्ध युवक को बाइक के साथ हिरासत में लिया गया. जिसने पूछताछ के क्रम में स्वीकार किया कि वह चोरी की बाइक की खरीद बिक्री करता है. युवक के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर छापेमारी के क्रम में चोरी के 14 मोटरसाइकिल बरामद किए गए जो जमशेदपुर और सरायकेला के विभिन्न इलाकों से चुराए गए थे. इस दौरान पुलिस ने तीन युवकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्त में आए युवकों का नाम कल्लू सरदार, बूटी उर्फ सुरेश कुमार और सुरेश सोय उर्फ़ डाकू सोय बताया जा रहा है. थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि बूटी उर्फ सूरज का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. विदित रहे कि आदित्यपुर थाना प्रभारी की कमान संभालने के बाद से लगातार थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे द्वारा क्षेत्र में चोरी के मोटरसाइकिल बरामद किए जा रहे हैं. इससे पूर्व भी दर्जनों चोरी की बाइक उनके द्वारा बरामद की गई थी. जिला पुलिस के लिए इसे एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा सकती है.