गम्हरिया: पिछले पांच सालों से रोजगार गंवा चुके टायो कर्मियों की फरियाद पर बुधवार सुबह राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता टायो कॉलोनी पहुंचे.
जहां टायो से नौकरी और फाइनल सेटलमेंट की उम्मीद लगाए बैठे कंपनी के कामगारों और उनके परिजनों का दर्द सुन मंत्री भावुक हो गए. इससे पूर्व टायो कर्मियों ने बड़े उम्मीद से मंत्री का स्वागत किया.
Video
वैसे पिछली सरकार से भी टायो कर्मी काफी उम्मीद लगाए बैठे थे नतीजा सिफर रहा और टाटा प्रबंधन ने सरकार और टायो कर्मियों की एक न सुनी और कंपनी को अंततः बंद कर दिया. हजारों मजदूर दाने- दाने को मोहताज हो गए. बच्चों की पढ़ाई छूट गई. ईलाज के अभाव में कई कर्मियों की मौत हो गई. मामला अदालती दांव- पेंच में फंसा है. हर उस संभावित दरबार में यहां के कर्मचारी फरियाद लगाकर थक चुके थे. इधर आज राज्य के मंत्री को अपने बीच पाकर कर्मचारियों के चेहरे पर उम्मीद की एक किरण जगी.
Video
जहां कर्मचारी एवं उनके परिजनों ने खुलकर मंत्री से अपने दर्द बयां किए. मंत्री ने टाटा प्रबंधन एवं रिसीवर के साथ बैठकर वार्ता कर बीच का रास्ता जल्द निकालने का भरोसा दिलाया. मंत्री ने बताया कि मजदूरों की समस्याओं का तत्काल समाधान तो करना संभव नहीं है, लेकिन बीच का रास्ता कैसे निकले इसको लेकर रिसीवर और टाटा समूह के साथ बैठकर वार्ता किया जाएगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इसका कोई समाधान निकलेगा.
Video