दुमका: झारखंड के दुमका में इंडिया न्यूज़ वायरल बिहार/ झारखंड की खबर का असर देखने को मिला. आपको बता दें कि हमने दुमका के ऐतिहासिक गांधी मैदान के इर्दगिर्द हड़िया- दारू बेचती संथाल महिलाओं और नशे में मदहोश नशेड़ियों की खबर दिखाई थी. साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम की सच्चाई से शासन- प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का भी प्रयास किया था.
देखें videio
24 घंटे के भीतर ही हमारी खबर का असर दुमका प्रशासन में दिखा. जहां दुमका सीओ गांधी मैदान पहुंचे और हड़िया- दारु बेच रही महिलाओं और बुजुर्गों से हाथ जोड़कर इस धंधे को बंद करने की मिन्नत करते नजर आए.
देखें तस्वीर
उन्होंने महिला और बुजुर्गों से सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया. साथ ही नए रोजगार में हर संभव सहयोग करने का वचन भी दिया.
देखें video
अब देखने वाली बात यह होगी, कि दुमका सीओ के मिन्नतों का इन महिलाओं और बुजुर्गों पर क्या असर पड़ने वाला है. क्या वाकई ऐतिहासिक गांधी मैदान के इर्दगिर्द हड़िया- दारु की बिक्री बंद हो जाएगी ! क्या बापू की प्रतिमा स्थल के आसपास नशे में मदहोश होकर अब कोई नहीं गिरेगा ? बहरहाल हम दुमका प्रशासन का शुक्रगुजार हैं, कि उन्होंने हमारी खबरों को अहमियत दी. और अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए हड़िया- दारु बेच रही महिलाओं और बुजुर्गों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर स्वच्छ समाज निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया. हमारी अपील वैसी महिलाओं और बुजुर्गों से होगी जो किसी कारणवश इस धंधे में आ गए थे. वो एक प्रयास जरूर करें. सरकार के आश्वासनों और भरोसा पर ऐतबार करें. सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर कोई नया रोजगार शुरू करें ताकि “उन्नत झारखंड- खुशहाल झारखंड” में उनकी भूमिका भी सुनिश्चित हो, और एक सभ्य समाज का निर्माण हो.