सोनुवा: प्रखंड के सोनापोस पंचायत में मंगलवार को “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड कार्यालय परिसर में हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ नंदजी राम व सीओ सागरी बराल ने दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की काफी भीड़ देखी गई. कार्यक्रम के दौरान मंगलवार दोपहर दो बजे के बाद कई विभागों के कर्मी स्टॉल से गायब घंटों तक गायब रहे. स्टॉल से कर्मियों के गायब रहने पर ग्रामीण योजनाओं के आवेदन को लेकर भटकते नजर आये. स्टॉल से कर्मियों के गायब रहने को लेकर बीडीओ ने नाराज़गी जाहिर किया. कार्यक्रम के दौरान बीडीओ, सीओ व मुखिया ने जरुरतमंदों के बीच छह कम्बल का वितरण किया. कार्यक्रम के दौरान 60 आवेदन जमा हुए, लेकिन कार्यक्रम में एक भी पेंशन योजना के आवेदन का निष्पादन नहीं किया गया. वहीं, मनरेगा जॉब कार्ड के लिए छह आवेदन, 15 वीं वित्त आयोग को लेकर दो योजनाओं के आवेदन, कृषि संबंधित चार आवेदन, ई-श्रम कार्ड के लिए 18 आवेदन, पशुधन योजना के लिए छह आवेदन जमा किए गए. स्वास्थ्य जांच शिविर में 32 लोगों को कोविड वैक्सीन दी गई. मौके पर कई विभागों के कर्मियों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
वहीं सोनापोस पंचायत का सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रखंड कार्यालय में आयोजित होने पर प्रखंड के अन्य पंचायत के ग्रामीण भी कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे. अन्य पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा योजनाओं को लेकर आवेदन जमा करने की कोशिश किया गया ,लेकिन कर्मियों द्वारा अन्य पंचायतों से आये ग्रामीणों के आवेदन को जमा नहीं लिया गया. इस दौरान कर्मियों द्वारा अन्य पंचायतों के ग्रामीणों को संबंधित पंचायतों में लगने वाले कार्यक्रम में आवेदन जमा करने की बात कही गयी. जिसको लेकर कई ग्रामीण नाराज दिखे.