चक्रधरपुर: एनजीओ सेव द चिल्ड्रेन संस्था की ओर से मंगलवार को चक्रधरपुर प्रखंड संसाधन केंद्र में क्षमतावर्द्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न पंचायतों के 12 प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक- शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए. कार्यशाला में प्रारंभिक साक्षरता व गणना तथा कोविड काल के बाद सुरक्षित स्कूल वापसी पर चर्चा हुई. संस्था के ब्लाॅक सुपरवाइजर शक्ति पांडेय ने बताया कि बच्चे के विकास के दो भाग हैं. पहला भाग मां के गर्भावस्था में और दूसरा उसके जन्म लेने के बाद. बच्चे का शारीरिक विकास, दिमागी विकास, भावनात्मक विकास व सामाजिक विकास एक साथ चलना चाहिए. इनके बीच संतुलन होना चाहिए. कार्यशाला में प्रिस्का स्तेला टोप्पो, पुरूषोत्तम दास, दुर्गा प्रधान, राजेश कुमार, रामकिशोर प्रधान, हेलेन गुड़िया शुचिता एक्का आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.
विज्ञापन
विज्ञापन