राजनगर: सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के चालियामा स्थित रूंगटा माइन्स लिमिटेड की एकीकृत स्टील सयंत्र विस्तारीकरण को लेकर मंगलवार को मध्य विद्यालय चलयामा के प्रांगण में जिले के अपर उपायुक्त सुबोध कुमार की अध्यक्षता में लोकसुनवाई का आयोजन किया गया.
जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, पर्यावरण विभाग हेड ऑफ रांची के संजय श्रीवास्तव, क्षेत्रीय पदाधिकारी जमशेदपुर के जितेंद्र कुमार सिंह, वैज्ञानिक पदाधिकारी सत्य प्रकाश, साहेल खान एवं गणेश प्रकाश सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. लोकसुनवाई में प्रभावित गांव चालियामा, बांक साई, कुजू, आराहासा तथा मिड़की के ग्रामीण शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. मरिसा ने संयंत्र विस्तारीकरण को लेकर पर्यावरण प्रभाव एवं प्रबंधन योजना की संक्षिप्त जानकारी लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया. इसके बाद प्रभावित गांव के ग्रामीणों ने बारी- बारी से अपनी बात कंपनी प्रबंधन के समक्ष रखी. लोगों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल, प्रदूषण रोकथाम एवं पर्यावरण का मुद्दा उठाया. चालियामा के ग्राम प्रधान सुजीत कुमार नायक ने कंपनी प्रबंधन के समक्ष शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं रोजगार का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि कंपनी स्थानीय लोगों को रोजगार दे और जिससे कंपनी के प्रति लोगों समर्थन बना रहे.
हरे कृष्णा प्रधान ने कहा कि रूंगटा कंपनी बसने से यहां के लोगों को रोजगार के लिए के लिए अन्य प्रदेशों में जाना नहीं पड़ रहा है. लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दें. साथ ही उन्होंने चालियामा से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क बनाने की मांग की. गीता सुंडी ने कहा कि कंपनी को हम लोगों ने जमीन देकर यहां बताया है. महिलाओं को रोजगार से जोड़ने तथा प्रभावित गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलध कराए. जिसमें शौचालय बहुत जरूरी है. कंपनी को जमीन दाता के साथ परिवारिक संबंध स्थापित करना चाहिए. सांसद प्रतिनिधि मोती लालगौड़ ने कंपनी प्रबंधन से प्रभावित गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा जमीन दाता को स्थाई नौकरी देने की मांग की.
विधायक प्रतिनिधि धर्मा मुर्मू ने कहा कि कंपनी लगने से यहां रोजगार का सृजन हुआ है. प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को रोजगार मिल रहा है. उन्होंने मांग किया कि झारखंड सरकार के नियमानुसार 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करे. वहीं उपप्रमुख विनय कुमार सिंहदेव ने कहा कि कम्पनी सीएसआर के तहत ईचा हाई स्कूल, प्राथमिक विद्यालय जोलडीहा, आराहासा, कमरबासा, पोटका एवं लोधा विद्यालय की चारदीवारी एवं शौचालय निर्माण किया जाए. इसके अलावा शिव मंदिर चालियामा एवं विवाह मंडप का जीर्णोद्धार किया जाए. साथ ही कुजू, पोटका, कटंगा एवं तेलाई चौक चौराहे पर हाईमास्ट लाइट लगया जाए. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि मोती लालगौड़, प्रमुख विशु हेम्ब्रम, उपप्रमुख विनय सिंहदेव, विधायक प्रतिनिधि धार्मा मुर्मू, दाशमत मार्डी, कमलेश्वर महतो भुवनेश्वर महतो अनिल महतो सुरेश सिंह सिद्धू, झिंगी बंकिरा, छोटेलाल जारिका, मेघराय मार्डी, सलुका जारिका, गणेश माहली, हिमांशु प्रधान, बीजू बास्के, मनोज लोहार, सिकंदर हेम्ब्रम, नवीन कुमार प्रधान, विशु हेम्ब्रम, राष्ट्रपति सरदार, नील गिरी, हेमन्त सिंहदेव, चांदनी तापे, चामी मुर्मू एवं मुखिया लक्ष्मी टुडु ने विचार रखा. लोक सुनवाई में आये सुझाव एवं मांगों का जवाब देते हुए कंपनी प्रबंधक वीके सिंह ने कहा कि कंपनी में प्रदूषण नियंत्रण उपकरण को 24 घंटे चलाया जाता है. जिसका मोनिटरिंग पर्यावरण बोर्ड के द्वारा किया जाता है. कई गांवों में पाइपलाइन से पेयजल मुहैया कराया जा रहा है. जहां पाइपलाइन नहीं है. वहां टैंकर के माध्यम से लोगों को पेयजल की सुविधा दी जा रही है. उन्होंने चालियामा से जिला मुख्यालय जाने वाली सड़क को प्रशासनिक सहयोग की जरूरत है. प्रशासन से सहयोग मिले तो सड़क को कंक्रीट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रभावित गांव में कंपनी द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल एवं वृक्षारोपण को लेकर हमेशा कार्य करती रही है. इसके अलावा सामाजिक कार्य में भी कंपनी हर हमेशा मदद करती है. ठंड में कंबल वितरण किया जाता है. उन्होंने जमीन दाताओं से परिवारिक रिश्ता कायम रखने की बात की.
1 Comment
Sirf yahan per ke janimdata walon ko hi prabhavit ho rahi hai pradushan se Baki nahin kya.?