सरायकेला: एक करोड़ के इनामी राशि वाले नक्सली किशन बोस, उर्फ किशन दा उर्फ बूढ़ा की गिरफ्तारी के बाद भी नक्सलियों का कोहराम जारी है. सोमवार देर रात नक्सलियाों ने खूंटी और सरायकेला जिले के सीमा पर स्थित पुनीसीर जेजे पुलिस कैंप पर हमला कर दिया. इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक जेजे कैंप पर हमला नक्सली अमित मुंडा और उसके दस्ते ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिये किया है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने कैंप के पास पहुंच कर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया. जवानों की कार्रवाई को देखते हुए नक्सली वहां से फरार हो गये. घटना के बाद जेजे कैंप के आसपास के जंगलों में सरायकेला और खूंटी पुलिस संयुक्त रूप से सर्च अभियान चला रही है. जानकारी के मुताबिक जेजे पुलिस कैंप पर हमला नक्सली अमित मुंडा और उनके दस्ते ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए किया है. विदित रहे कि नक्सली प्रशांत बोस और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों द्वारा पीएलजीए स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. पीएलजीए स्थापना दिवस दो दिसंबर से आठ दिसंबर तक मनाया जा रहा है. लगातार नक्सलियों की गिरफ्तारी और आत्मसमर्पण से नक्सली संगठन कमजोर होते जा रहे हैं. इसी का नतीजा है कि वे बौखलाए हुए हैं. एक तरफ पुलिस और अर्धसैनिक बल नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं, तो दूसरी तरफ नक्सली अपने संगठन की मौजूदगी का अहसास कराने की रणनीति में जुटे हैं. उधर खुफिया एजेंसियों की अगर मानें तो झारखंड- बिहार की पुलिस को नक्सलियों की तरफ से किसी बड़ी घटना के साजिश की आशंका पर अलग- अलग रिपोर्टें दी हैं. भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी और गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ पिछले दिनों हुई बड़ी कार्रवाई के बाद से नक्सली संगठन में जबर्दस्त बौखलाहट है.
वहीं सरायकेला- खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने पुनीसीर पीकेट के पास फायरिंग की घटना की पुष्टी की है. उन्होंने बताया कि इस फायरिंग में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. घटना के बाद जेजे कैंप के आसपास के जगलों में सरायकेला- खरसावां जिला पुलिस व सुरक्षा बलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है.