रामगढ़ जिला के पतरातू प्रखंड अंतर्गत बरकाकाना ओपी क्षेत्र के हेहल गांव में एक करमाली परिवार के लोगों को करमाली समाज के लोगों ने हुक्का पानी पूरी तरीके से बंद कर दिया था, मामला यह था कि छोटेलाल करमाली की नाबालिग बेटी किसी दूसरे जाति के लड़के के साथ फरार हो गई थी. लड़की के परिवार वाले ने अपनी लड़की को खोज कर पुनः अपने घर हेहल गांव लेकर आए. उसके बाद उस परिवार के सामने आफत का पहाड़ टूट पड़ा. करमाली समाज के लोगों ने छोटेलाल करमाली का पूरी तरीके से गांव से हुक्का- पानी बंद कर दिया. जिससे उस परिवार के सामने कई तरह की समस्या उत्पन्न हो गई थी. हमने इस खबर को पूरी प्रमुखता से प्रकाशित की थी
खबर चलने के बाद रामगढ़ जिला प्रशासन हलकान में आई और पूरे मामले को लेकर रामगढ़ एसडीओ मोहम्मद जावेद हुसैन ने संज्ञान में लेते हुए प्रभावित परिवार के पुनर्वास और सामाजिक न्याय दिलाने में जुट गए. इधर खबर चलने के बाद पतरातू एसडीपीओ डॉक्टर वीरेंद्र चौधरी हेहल गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें हर संभव मदद करने की बात कही. पतरातू एसडीपीओ ने गांव पहुंचकर जिन लोगों के द्वारा पानी बंद किया गया था उन्हें बुलाकर समझाया गया और सख्त हिदायत देते हुए कहा दुबारा ऐसा नहीं होना चाहिए.
video
उन्होंने कहा छोटेलाल करमाली को पानी लेने से जो मना किया गया था अब उसे मना नहीं किया जाएगा अब वह पहले की तरह गांव में मान सम्मान के साथ रह सकते हैं. पूरे मामले को लेकर पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि वायरल वीडियो देखने के बाद यहां पर तत्काल संज्ञान लेकर गांव पहुंच कर मामले को हल किया गया.
video
वीरेंद्र चौधरी (पतरातू एसडीपीओ)
वहीं पीड़ित महिला ने बताया कि पानी लेने से जो मना किया गया था पूरे मामले को लेकर यहां पर पुलिस लोगों से बात कर हम लोगों को फिर से पानी लेने की बात कही गई है.
video
पीड़ित महिला