राजनगर: सरायकेला- खरसावां जिला के सिविल सर्जन विजय कुमार सोमवार को राजनगर प्रखंड के बाना पंचायत क्षेत्र के बाना एवं टांगरानी गांव पहुंचे. जहां उन्होंने डायरिया पीड़ित मरीजों का हाल जाना. साथ ही मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों एवं चिकित्सकों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम उनके साथ मौजूद रही. सिविल सर्जन ने मौके पर मौजूद आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहियाओं के साथ महिला समिति के सदस्यों को टीम को सहयोग करने की अपील की. सिविल सर्जन ने बताया, कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर रख रही है. विदित रहे, कि कल डायरिया से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत और 7 लोगों के इससे पीड़ित होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. उधर मामले की जानकारी मिलते ही राज्य के मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन ने ट्वीट कर जिले के उपायुक्त को मामले को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया था. वही सोमवार को जिले के उपायुक्त के निर्देश पर सिविल सर्जन स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ प्रभावित गांव पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
Video
1 Comment
समेडिकल टीम के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत धन्यवाद!