जमशेदपुर के भिलाई पहाड़ी स्थित घड़ी डिटर्जेंट पावडर कंपनी द्वारा पिछले दिनों घाटा दिखाकर बंद कर दिया गया, जिसके बाद करीब 6 सौ मजदूरों में से 450 सौ मजदूरों को आंशिक सेटलमेंट देकर प्रबंधन द्वारा कंपनी के शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया गया है. इधर बाकी मजदूर सेटलमेंट को लेकर डीएलसी कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. सोमवार को डीएलसी द्वारा त्रिपक्षीय वार्ता के लिए बुलाया गया था, मगर कंपनी प्रबंधन की ओर से पक्ष रखने कोई नहीं पहुंचा. जिसपर डीएलसी ने एक मौका और देते हुए अगली तिथि मुकर्रर की है. इधर करीब डेढ़ सौ मजदूरों का नेतृत्व कर रहे झामुमो नेता श्यामल रंजन सरकार और जिला परिषद सदस्य पिंटू दत्ता ने साफ कर दिया है, कि अगर अगली तिथि को प्रबंधन की ओर से इन मजदूरों का फाइनल सेटेलमेंट नहीं दिया गया, तो किसी कीमत पर कंपनी को अपना सामान समेटने नहीं दिया जाएगा. मजदूरों के जीवन भर की गाढ़ी कमाई लेकर प्रबंधन भागने के फिराक में है. झामुमो किसी कीमत पर ऐसा होने नहीं देगी. झामुमो नेता श्यामल रंजन सरकार ने बताया, कि प्रबंधन द्वारा कुछ मजदूरों को आंशिक सेटलमेंट देकर मुंह बंद करा दिया गया है, लेकिन अगली तिथि में वे भी वार्ता में मौजूद रहेंगे.


