कांड्रा KANDRA सरायकेला जिला के कांड्रा थाना क्षेत्र में मुख्य सड़क पर आनंद मार्ग प्राथमिक विद्यालय से लेकर टोल प्लाजा तक दर्जनों सूखे पेड़ हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं. इस ओर स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों का भी ध्यान आकृष्ट कराया था, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.
तेज हवा चलने पर और बारिश के समय उक्त मार्ग से गुजरने वाले राहगीर सहम जाते हैं. बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान जवाद के कारण भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका व्यक्त की गई थी, जिसके बाद से ही सड़क किनारे खड़े उक्त दर्जनों पेड़ों को लेकर स्थानीय लोग चिंता व्यक्त कर रहे थे.
हालांकि आशंका के मुताबिक तूफान का असर नहीं हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन अनहोनी की आशंका अभी पूरी तरह से टला नहीं है ,क्योंकि हल्की हवा चलने पर भी इन वृक्षों की सूखी शाखाएं खतरनाक तरीके से डोलने लगती हैं. बता दें कि पूर्व में भी एसएम फ्यूल पेट्रोल पंप के सामने एक सूखा पेड़ था, जिसके कभी भी गिरकर दुर्घटना में तब्दील होने की आशंका व्यक्त की गई थी.
आशंका के मुताबिक सूखा पेड़ एक दिन बीच सड़क पर ही गिर पड़ा था. लेकिन गनीमत थी, कि यह हादसा रात में हुआ और सड़क पर वाहन कम थे.