सरायकेला/ राजनगर: सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के बाना, टांगरानी एवं चंवराडीह गांव में बीते कई दिनों से डायरिया का प्रकोप जारी है. इधर बीती रात डायरिया से 60 वर्षीय भगतु महतो की राजनगर सीएचसी में इलाज के दौरान मौत हो गई.
विज्ञापन
जबकि अस्पताल में अभी ग्यारह मरीज इलाजरत हैं. वहीं एक मरीज की गभीर स्थिति को देखते हुए उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया है.
इस खबर को indianewsviral.co.in ने प्रमुखता से लिया.
हमारे वेबसाइट पर खबर लगते ही राज्य के मंत्री और डीसी को टैग कर शोषल मीडिया के एक्टिविस्ट राकेश सतपथी ने मदद की गुहार लगाते हुए लिखा ” संज्ञान में लेकर स्पेशल मेडिकल टीम को भेजकर प्रकोप को आगे बढ़ने से रोकने की कृपा करें एवं अस्पताल में भर्ती मरीजों की बेहतर इलाज कराने की कृपा करें.”
वहीं एक अन्य टि्वटर एक्टिविस्ट दल गोविंद महतो ने मंत्री चंपई सोरेन को indianewsviral.co.in की खबर टैग करते हुए लिखा “दादा कुछ कीजिए”
इधर indianewsviral.co.in की खबर के आधार पर टि्वटर के जरिए फरियाद लगते ही मंत्री चंपई सोरेन ने हमारे वेबसाइट की खबर को टैग करते हुए डीसी सरायकेला को रिट्वीट करते हुए लिखा है
“इस मामले का संज्ञान में लेकर गांव में एक मेडिकल टीम भेजें, जो ग्रामीणों की जांच करें. हर संदिग्ध रोगी को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं तथा वरीय अधिकारियों द्वारा मामले की लगातार मॉनिटरिंग का इंतजाम करें”
वैसे ईलाजरत छह मरीजों की स्थिति गंभीर बताई जा है. डायरिया से एक मरीज की मौत हो जाने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इधर लगातार डायरिया पीड़ित कई मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार बाना एवं टांगरानी गांव में बीते कई दिनों से लोग डायरिया से पीड़ित हैं. शनिवार को ज्यादा दस्त और उल्टी होने पर परिजनों ने भगतु महतो को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. परंतु मरीज की हालत में सुधार नहीं हुई और बीती रात के लगभग 2:30 बजे भगतु महतो की मौत हो गई. वहीं बाना गांव की मंजू महतो को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया.
इधर शनिवार को सीएचसी के डॉक्टर महेश्वर महाली मेडिकल टीम के साथ डायरिया प्रभावित बाना एवं टांगरानी गांव पहुंची और लोगों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई. साथ ही लोगों को गर्म पानी व गर्म भात खाने की सलाह दी गई. किसी हाल में बासी भात का सेवन न करने की अपील की गई. इधर बाना पंचायत के पूर्व मुखिया जवाहरलाल सरदार ने स्वास्थ्य विभाग से घर- घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य जांच करने की मांग की. उन्होंने कहा कि पिछले काफी दिनों से यहां डायरिया के प्रकोप से लोग पीड़ित हैं.
विज्ञापन