सरायकेला: सरायकेला के धर्मशाला में रविवार को दुर्गा सोरेन सेना की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रुप से दुर्गा सोरेन सेना के केन्द्रीय पर्यवेक्षक बिरसा हांसदा उपस्थित थे. बैठक में दुर्गा सोरेन सेना की जिला समिति का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से ओमकार सिंह उर्फ सन्नी सिंह को दुर्गा सोरेन सेना का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया. इसके अलावे उपाध्यक्ष सचिन हेम्ब्रम, गुड्डू सिंह, मालकीत सिंह, चंदन राम व राजा टुडू, महासचिव मनदीप माहली, सवेरा कुमार, पुरुषोत्तम खंडेलवा, विजय रजक व सुमित डोगरा, कोषाध्यक्ष जिसन अहमद, सह कोषाध्यक्ष सूरज दास, प्रवक्ता दिनेश महतो, रुपेश महतो, आईटी सेल प्रभारी गौरव रजक व राम सिंह एवं सोशल मीडिया प्रभारी राजीव साहू व आशीष महतो को बनाया गया. सरायकेला प्रखंड के लिए राजू साव व संतोष मुखी, गम्हरिया के लिए चंद्रमोहन सामड व महेश महतो, राजनगर के लिए दिनेश प्रधान व उत्तम प्रधान एवं चांडिल के लिए मो कलीम व मो इरशाद को प्रभारी बनाया गया. इधर सेना के केन्द्रीय पर्यवेक्षक बिरसा हांसदा ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा हेमंत सरकार द्वारा जनता से किए गए वायदे पूरा नही करने के कारण लोग नाखुश होकर झामुमो की पार्टी छोड़ रहे हैं. जिसका उद्देश्य सिर्फ सामाजिक सेवा करना है. उन्होंने कहा हमारी दुर्गा सोरेन सेना संगठन का मुख्य उद्देश्य गरीबों की सेवा करना तथा गरीबों को उनके हक व अधिकार दिलाने के लिए प्रयास करना है. हांसदा ने कहा, कि दुर्गा सोरेन सेना झामुमो, भाजपा, कांग्रेस नही बल्कि झारखंड का विकल्प है. बताया अगले दो से तीन महीने के अंदर दुर्गा सोरेन सेना का संगठन पूरी मजबूती के साथ झारखंड में खड़ा हो जाएगा. मौके पर हजारो सदस्य उपस्थित रहे, जबकि सैकड़ो सदस्यों ने दुर्गा सोरेन सेना की सदस्यता ली.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-12th-round-counting सरायकेला: 12 वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंपाई सोरेन झामुमो के गणेश महाली से 24655 मतों से आगे
- saraikela-11th-round-counting सरायकेला: 11 वें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेएमएम के गणेश महाली से 24202 मतों से आगे
- saraikela-10th-round-counting सरायकेला: दसवें राउंड की समाप्ति के बाद, चंपाई सोरेन 28905 मतों से आगे
- saraikela-9th-round-counting सरायकेला: नौवें राउंड की गिनती समाप्त, चंपाई सोरेन 35493 मतों से आगे
- gaya-nda-candidate-victory गया: हमारी जीत इमामगंज की जनता की जीत: दीपा मांझी.
- Test
- saraikela-8th-round-counting सरायकेला: आठवें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 39105 मतों से आगे
- kharsawan-fourth-round-counting खरसावां: चौथे राउंड के बाद झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई 13466 मतों से आगे