सरायकेला: सरायकेला के शहरी क्षेत्र हों या ग्रामीण क्षेत्र, चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा कर रख दी है. सरायकेला प्रखंड अंतर्गत पठानमारा पंचायत में इन दिनों रात में बैलों की चोरी की घटना घट रही है. घटना के संबंध में ग्रामीण बताते हैं, कि अज्ञात चोर रात को 12 बजे से 2 बजे के बीच घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिसमें डाला वाले वाहन में बैलों को चुराकर ले जाया जा रहा है. इससे पहले अज्ञात चोर बैलों के मालिक के घर और उसके आसपास के घर में बाहर से कुंडी लगा देते हैं. जिसके बाद आसानी से बैलों को चुराकर भाग निकलते हैं. स्थानीय ग्रामीण टुरा पाड़ेया बताते हैं कि बीते 2 सप्ताह से क्षेत्र में बैलों की चोरी की घटना को अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है, और जानकारी के अभाव में भुक्तभोगी बैलों के मालिक मामले की सूचना पुलिस को भी नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने बताया, कि अज्ञात चोरों द्वारा कुली गांव के राजीव नायक, डुला गोप एवं विक्रम हाईबुरु के बैलों की बीते दिनों इसी प्रकार चोरी कर ली गई है. इसी प्रकार हुड़ांगदा गांव के गेड़े गोडसोरा, पठानमारा गांव के साधु गोडसोरा और थोल्को गांव में भी बैलों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. साधु गोडसोरा ने बताया, कि थाना शिकायत करने का कोई फायदा नही है. शिकायकयत करने के बाद भी कोई कार्यवाई नही होती है. एक महीने में सरायकेला थाना क्षेत्र में चोरों ने छह से ज्यादा चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. सरायकेला थान पुलिस की बात करे तो एक भी घटना का राजफाश करने में अबतक नाकाम रही है. इससे लोगों को रात्रि में अपने ही घर में जागकर पहरा देना पड़ रहा है. सूचना पर पुलिस मौके पर जरूर पहुंच रही है, लेकिन मुआयना के बाद सुस्त हो जाती है. चोरी की घटनाओं से हर कोई सहमा हुआ है. अभी तक सरायकेला थाना क्षेत्र में एक भी मामले में पुलिस को कोई सुराग हाथ तक नहीं लगा है. पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी को रात्रि गश्त कर निर्देश दे चुके हैं, लेकिन पुलिस है कि उसे रात्रि में ही नींद आ जाती है और चोर चोरी की घटना को अंजाम दे कर चले जाते है.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-election-counting सरायकेला: ईचागढ़, खरसावां और सरायकेला विस के लिए पोस्टल बैलट की गिनती शुरू रुझानों में जानें कौन आगे
- gaya-assembly-election-counting गया: कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू
- chaibasa-assembly-election-2024 चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के पांचों विधानसभा में मतगणना की प्रक्रिया शुरू
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत