सरायकेला: इस वक्त सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर आ रही है. अपुष्ट खबरों के मुताबिक नक्सली संगठन पीएलएफआई के शीर्ष कमांडर दिनेश गोप को सरायकेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि जिला पुलिस की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. सूत्र बताते हैं, कि 25 लाख के इनामी पीएलएफआई कमांडर दिनेश गोप की गिरफ्तारी चाईबासा- सरायकेला सीमा क्षेत्र से हुई है. विदित रहे, कि पिछले एक पखवाड़े के भीतर दो बार दिनेश गोप चाईबासा पुलिस एवं सीआरपीएफ के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बच निकला था. जिसके सरायकेला सीमा क्षेत्र में छिपे होने की जानकारी खुफिया विभाग को मिल रही थी. इधर महाराज प्रमाणिक और एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस एवं उसकी पत्नी शीला मरांडी सहित छह नक्सलियों को सलाखों के पीछे भेज चुकी सरायकेला पुलिस भी ताबड़तोड़ सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी क्रम में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. हालांकि इस संबंध में जिला से लेकर रांची तक के वरीय पुलिस पदाधिकारियों से संपर्क साधने का प्रयास किया गया, मगर किसी भी पदाधिकारी ने पुष्टि नहीं की है.


