सोनुवा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा प्रखंड के पोड़ाहाट पंचायत के रामचन्द्रपुर में गुरुवार को “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान दो वृद्ध व्यक्ति जरवासाई के सुलेमान गुंदूवा व मोटाई गुंदूवा को पेंशन योजना व छह लाभुकों को नया राशन कार्ड का लाभ प्रदान किया गया.
इस दौरान एक लाभुक द्वारा राशन संबंधी शिकायत दर्ज कराया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ नंदजी राम व सीओ सागरी बराल ने ग्रामीणों को सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ योजनाओं को मिलने में हो रही समस्या की जानकारी देने की अपील की. बीडीओ व सीओ मौके पर ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. शिविर में 7 महिला समूह के सदस्यों को रोजगार से जोड़ने के लिए फूलो- झानो आर्शीवाद योजना के तहत चेक का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान पेंशन के लिए 12 आवेदन, मनरेगा जॉब कार्ड के लिए 25, मनरेगा योजना में काम उपलब्ध करने के लिए दस आवेदन, श्रम कार्ड के लिए 38, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए एक आवेदन जमा किए गए. मौके पर 38 श्रम कार्ड, 25 जॉब कार्ड बनाया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये स्वास्थ्य जांच शिविर में 64 मरीजों का स्वास्थ्य जांच के साथ 42 लोगों को कोरोना वैक्सीन व 40 लोगों का कोविड जांच किया गया. शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को साइकल वितरण का प्रमाण पत्र, 70 गरीब जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कम्बल का वितरण किया गया. मौके पर थाना प्रभारी सोहन लाल, मुखिया अजीत माझी, पंसस रानी बांदिया समेत काफी संख्या में कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे.