बंदगांव: “ग्रामीणों की आस, मनरेगा से विकास” अभियान के तहत आयोजित महारोजगार दिवस के मौके पर गुरुवार को झारखण्ड की मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी पश्चिमी सिंहभूम जिला के बन्दगांव प्रखण्ड पहुंची.
जहां बन्दगांव पंचायत भवन और टेबो पंचायत के डोमबारी गांव में आयोजित महारोजगार दिवस कार्यक्रम के मौके पर मनरेगा आयुक्त ने मनरेगा योजनाओं में 100 मानव दिवस का कार्य पूर्ण करने वाले श्रमिकों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया.
मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीणों और श्रमिकों को मनरेगा योजना में काम करते हुए स्वरोजगार से जुड़ने की अपील किया. साथ ही सभी लोगों मनरेगा अंतर्गत दीदी- बाड़ी योजना का लाभ लेकर कुपोषण को दूर करने को कहा. मौके पर उन्होंने श्रमिकों से सीधा संवाद भी किया और उनकी समस्याओं से अवगत होकर समाधान का आश्वासन दिया
मनरेगा आयुक्त ने मौके पर मनरेगा पार्क का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का भी निरीक्षण किया और मौके पर कार्यरत श्रमिकों से भी बात की. मौके पर उन्होंने पोड़ाहाट चक्रधरपुर के एसडीओ अभिजीत सिन्हा औऱ बीडीओ संजय कुमार सिन्हा से भी विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.