खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के निर्देशानुसार खरसावां प्रखंड के पंचायत स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता शुभारंभ आज खरसावां एवं चिलकु पंचायत की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खरसावां पंचायत की प्रतियोगिता अर्जुना स्टेडियम खरसावां में आयोजित की गई। पंचायत स्तरीय इस प्रतियोगिता के फाइनल में दीपासाई फुटबॉल क्लब की टीम ने मार्शल अखाड़ा बेहरासाई की टीम को 3-1 से पराजित कर चैम्पियन बना। प्रतियोगिता का उद्घाटन खरसावां के मुखिया मंजू बोदरा, राजकीय उच्च विद्यालय खरसावां के प्राचार्य सुधांशु मंडल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खरसावां के महिला वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की टीम ने जीत हासिल की। इधर चिलकु पंचायत की प्रतियोगिता दीपासाईं फुटबॉल मैदान में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए चिलकु पंचायत समिति के सदस्य प्रभाकर मंडल ने कहा कि पिछले वर्ष हमारे जिले की टीम ने राज्य में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है और हमें यह गौरव बरकरार रखनी है। इस पंचायत की प्रतियोगिता में चिलकु इलेवन की टीम ने चैम्पियन बना। पंचायत स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता में पंचायत का प्रतिनिधित करेगे। इस दौरान आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक बलराम महतो, संजय सुंडी सहित जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।
Exploring world