राज्य सरकार के निर्देश पर पूरे राज्य भर में चलाए जा रहे “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सरायकेला- खरसावां जिला के मुड़कुम पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया.
जिसमें राज्य के मंत्री चंपाई सोरेन ने शिरकत की. इस दौरान कई विभागों के स्टॉल लगाए गए, जिसके माध्यम से दर्जनों जरुरतमंद लाभुकों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान करते हुए उन्हें योजनाओं से जोड़ा गया. इससे पूर्व मंत्री चंपई सोरेन उपायुक्त अरवा राजकमल, एसडीओ रामकृष्ण कुमार, बीडीओ मृत्युंजय कुमार, स्थानीय मुखिया सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. आपके संबोधन में जिले के उपायुक्त ने राज्य सरकार के इस कार्यक्रम को काफी सफल बताते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का सशक्त माध्यम बताया. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के संकल्प को जिला प्रशासन एवं आम जनता के सहयोग से हर हाल में पूरा किया जाएगा. वही मंत्री चंपई सोरेन ने राज्य सरकार को एक- एक लाभुक को सरकारी योजना से जोड़ने और उसका लाभ दिलाने के प्रति संकल्पित बताते हुए कहा, राज्य सरकार इस कार्यक्रम के जरिए समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे जरूरतमंद लाभुकों को योजनाओं का लाभ देने के प्रति संकल्पित है. वहीं जिला प्रशासन के प्रयासों की मंत्री ने सराहना की और कहा एक- एक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित होना चाहिए.
इस दौरान मंत्री ने जरुरतमंद लाभुकों के बीच पर संपत्तियों का वितरण भी किया. इसके तहत वृद्धा पेंशन, दिव्यांगता पेंशन, दिव्यांगता उपकरण किट, स्वयं सहायता समूह के बीच रोजगार ऋण का वितरण, फूलो- झानो योजना के लाभ से लाभुकों को आच्छादित किया गया.
देखें video