सरायकेला के व्यवसायी पवन चौधरी ने जिले के एसपी को ज्ञाप सौंपते हुए पुलिस विभाग में तैनात एक अधिकारी के खिलाफ धमकी देने और ग्राहकों को भड़काने का आरोप लगाया है. एसपी को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से व्यवसाई पवन चौधरी ने आरोप लगाया कि बीते 28 नवंबर को दिन के 14: 48 से 15: 16 तक ग्राहक बनकर पहुंचे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुलिस विभाग का धौंस देते हुए मेरे भाई और मुझसे उलझ पड़ा. विरोध करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग करते हुए देख लेने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में व्यवसायी ने घटना से संबंधित दो सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराई है.
देखें cctv फुटेज
व्यवसाई पवन चौधरी ने बताया, कि उक्त व्यक्ति द्वारा मेरे पुराने प्रतिद्वंद्वियों एवं एक भाजपा नेता के साथ हुए पूर्व के विवाद का ज़िक्र करते हुए कहा तुम्हारे साथ वैसा ही सलूक किया जाना चाहिए. इस दौरान मेरे दुकान पर मौजूद महिला ग्राहक भी भयभीत हुई और बग़ैर खरीदारी किए वापिस लौट गयी. उन्होंने मामले में एसपी से जांच कर दोषी को चिन्हित करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है.
देखें आवेदन
इस पूरे घटना को लेकर व्यवसाई पवन चौधरी ने पीएमओ, राजनाथ सिंह, अमित शाह, हेमंत सोरेन, झारखंड सीएमओ, झारखंड पुलिस, डीआईजी कोल्हान, डीजीपी, आईपीएस एसोसिएशन, गीता कोड़ा बन्ना गुप्ता, चंपई सोरेन, एसपी सरायकेला और डीसी सरायकेला को टैग करते हुए लिखा है “पुलिस अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर डरा धमका कर क्या साबित करना चाहती है संज्ञान लें”