सरायकेला (SARAIKELA) नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना डे एनयूएलएम में स्ट्रीट फूड पाथ विक्रेताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ. कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी द्वारा किया गया. प्रशिक्षण का संचालन खालसा स्किल एंड प्लेसमेन्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की सुलोचना एवं अविनाश कुमार शर्मा के सहयोग कौशल प्रशिक्षण केंद्र पांड्रा रोड सरायकेला मे किया गया. एक बैच का प्रशिक्षण दो दिवसीय होगा. प्रशिक्षण में उपस्थित फुटपाथी विक्रेताओं को एफएसएसएआई के नियमों एवं कोरोना वायरस से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन सभी स्ट्रीट फूड पाथ विक्रेताओं को व्यापार शुरू करने एवं वर्तमान में चल रहे व्यापार को सही ढंग से चलाने संबंधित जानकारी दिया गया. व्यापार से संबंधित कानून के बारे में बताया गया, जल्द खराब होने वाले खाद्य पदार्थ के रखरखाव के बारे में बताया गया. खाध पदार्थ से संबंधित स्वच्छता के बारे में बताया गया एवं खाना परोसने की विधि के बारे में बताया गया. बैंकों से ऋण प्राप्त करने के बारे में बताया गया एवं भारत सरकार के प्रधानमंत्री निधि योजना के तहत मिलने वाली दस हजार ऋण के बारे में बताया गया. प्रशिक्षण में शामिल सभी फुटपाथ विक्रेताओं को प्रशिक्षण किट, प्रमाण पत्र व 500 रूपए प्रदान किया गया. 500 रुपये का भुगतान विभाग द्वारा प्रशिक्षण में भाग लेने वाले लाभुक के बैंक खाते में ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा. प्रशिक्षण में नगर मिशन प्रबंधक, सामुदायिक संगठनकत, सामुदायिक संसाधन सेविका तथा कार्यालय कर्मी एवं फुटपाथ विक्रेता उपस्थित थे.
Monday, November 11
Trending
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर इन मार्गों पर रहेगी पांच घंटे की रहेगी नो एंट्री
- adityapur-sveep-programme आदित्यपुर: स्वीप कोषांग के तहत “हैप्पी वोटर्स ऑन स्ट्रीट” कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने मोहा मन; अभिभावकों ने भी लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा
- kandra-bjp-campaign कांड्रा: चंपाई सोरेन के समर्थन में कांड्रा और डुमरा पंचायत की महिला नेत्रियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान, लिया सरायकेला विधानसभा से सदन भेजने का संकल्प video
- saraikela-election-commission-question सरायकेला: निर्वाचन आयोग की भूमिका पर उठ रहे सवाल; सरायकेला सीओ लोकसभा से लेकर विधानसभा चुनाव तक एक ही प्रमंडल में दे रहे सेवा; एसडीओ के साथ रिश्ते को लेकर भी हो रही चर्चा
- adityapur-rjd-meeting आदित्यपुर: सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर राजद समर्थकों ने की बैठक, शामिल हुए गणेश महाली, मांगा आशीर्वाद और समर्थन
- adityapur-minor-thief-caught आदित्यपुर: मगध सम्राट हॉस्पिटल के गैरेज से स्कूटी चुराते दो नाबालिग रंगे हाथ धराया; तीन दिनों से कर रहे थे रेकी देखें cctv footage
- kandra-school-boundary-damage कांड्रा: गृह निर्माण सामग्री को स्कूल के बाउंड्री वॉल से सटाकर गिराने से बाउंड्री वॉल टूटा; कांड्रा स्टेशन जाने वाला मार्ग हुआ संकरा
- adityapur-sweep-programme आदित्यपुर: नगर निगम क्षेत्र में कल चलेगा “हैप्पी वोटर स्ट्रीट्स” कार्यक्रम; बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां होंगी मुख्य अतिथि