एंकर: सरायकेला जिले के दुगनी में भारतीय खाद्य निगम खाद्य संग्रह भंडार पर आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मनाया गया. जहां मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस के पोटका प्रभारी अजय मंडल पहुंचे.
पोटका प्रभारी अजय मंडल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पूरा देश ज़ब कोरोना काल से जूझ रहा था ऐसे संकट की घड़ी में भारतीय खाद्य निगम के कर्मचारियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर गरीबों तक अनाज पहुंचाने का कार्य किया है. जहां लोग इंसान को इंसान नहीं समझते थे, छुआ- छूत और महामारी के ख़ौफ़ से डरे थे ऐसे संकट की घड़ी में भारतीय खाद्य निगम के कर्मचारीयों नें अपनी जान की परवाह ना करते हुए गरीब मजदूर तक अनाज पहुंचाने का कार्य किया. वहीं उन्होंने कहा, कि जब देश अंग्रेजों का गुलाम था उस वक्त देश के वीर सपूतों ने अपनी जान की आहुति देकर देश को आजाद कराने का काम किया, उसी तरह वीर सपूतों और सभी खाद्य निगम कर्मचारियों एवं वर्करों ने वैश्विक त्रासदी के दौर में अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा की. आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया. मौके पर चंदन सिंह, शशि कुमार, विजय, बुद्धदेव शाह, रुक्मिणी सरोजिनी, आदि उपस्थित रहे.