राजनगर (RAJNAGAR) राज्य सरकार के निर्देश और जिला प्रशासन के प्रयासों से राज्यव्यापी “आपकी सरकार- आपके अधिकार- सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में लोगों की भीड़ जुट रही है, जिससे ऐसा लग रहा है कि सरकार के इस अभियान का लाभ लोगों को मिल रहा है.
मंगलवार को सरायकेला खरसावां जिला के राजनगर प्रखंड के गेंगेरुली पंचायत भवन में आयोजित शिवर में पंचायत क्षेत्र के कई वंचित लाभुक पहुंचे. ज्यादातर सामाजिक सुरक्षा (पेंशन) एवं टीकाकरण शिविर में भीड़ देखने को मिली. लगाए गए स्टॉलों में कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. वहीं पंचायत की मुखिया सलमा देवी ने कहा झारखंड सरकार की इस पहल सरकार आपके द्वार के माध्यम कई वंचित लाभुक लाभान्वित हो रहे है. और जागरूक भी हो रहे है. वहीं शिविर में पहुंचे लाभुकों ने भी खुशी जाहिर की. कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, अंचलाधिकारी धनंजय कुमार, बीपीओ मनोज तियु, प्रधानमंत्री आवास के प्रखंड समन्वयक सावंत सोय, प्रखंड, अंचल एवं स्वास्थ्य विभाग से वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुए. वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में गेंगेरुली पंचायत की मुखिया श्रीमती सलमा देवी, मुखिया पति होपना मुर्मू, उपमुखिया भनाव टुडू, समिति सदस्य दिलीप महतो, गेंगेरुली के ग्राम प्रधान बैजनाथ महतो, लखन महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा.