सरायकेला: नेहरू युवा केंद्र सरायकेला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सोमवार को जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन नृपराज राजकीय उच्च विद्यालय में किया गया. भाषण प्रतियोगिता का विषय देशभक्ति एवं राष्ट्रनिर्माण- सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास रहा. प्रतियोगिता में प्रथम दशमी किस्कू ,द्वितीय भूमि केशरी एवं तृतीय स्थान शंभू शंकर बेहरा ने प्राप्त किया. सर्वप्रथम केंद्र के रामचंद्र राव ने सभी निर्णायक एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया. साथ ही प्रतियोगिता के नियम, समय और सभी जरूरी जानकारी दी. सभी प्रतिभागी पहले अपने- अपने प्रखंड में हुए प्रतियोगिता में भाग लिया और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तर पर हुए प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का मौका मिला. जिला स्तर पर सुश्री सोनाली रॉय, मुरारी प्रसाद सिंह एवं शप्रमोद कुमार राउत ने निर्णायक दल के सदस्य के तौर पर भूमिका निभाई. जिला स्तर पर तीनों विजेता को प्रशस्ति पत्र एवं प्रथम को पांच हजार, द्वितीय को दो हजार और तृतीय को एक हजार की पुरस्कार राशि बचत खाते में डाली जाएगी एवं सभी प्रतिभागियों को भाग लेने के लिए सर्टिफिकेट दिया गया. प्रथम पुरस्कार विजेता को राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भाषण लेने के लिए रांची भेजा जाएगा. प्रतियोगिता का समापन केंद्र के जिला युवा अधिकारी क्षितिज ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद देकर किया. कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-counting-breakingसरायकेला बिग ब्रेकिंग: पहले राउंड की गिनती के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी गणेश महाली अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के चंपई सोरेन से 2986 मतों से आगे
- saraikela-election-counting सरायकेला: ईचागढ़, खरसावां और सरायकेला विस के लिए पोस्टल बैलट की गिनती शुरू रुझानों में जानें कौन आगे
- gaya-assembly-election-counting गया: कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू
- chaibasa-assembly-election-2024 चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के पांचों विधानसभा में मतगणना की प्रक्रिया शुरू
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस