सरायकेला जिले के राजनगर में रविवार को आदिवासी सेंगेल अभियान के राजनगर प्रखंड के सेंगेल टावर सांखो टुडू की अध्यक्षता में सिद्धू- कान्हू चौक पर लुगू बुरु घंटा बारी गोरम घाट समिति का पुतला दहन किया गया. वही आदिवासी सेंगेल अभियान पूर्वी सिंहभूम जिला सभापति सीता राम मांझी ने कहा: लुगूबुरू घंटा बाड़े जो धरम गड़ है, वहां के कमेटी के द्वारा हिंदू करण किए जा रहा है. जिसका आदिवासी सेंगेल अभियान पुरजोर विरोध करती है. इसी के विरोध में लुगूबुरू घंटा बाड़े धरम गढ़ कमेटी का पुतला दहन किया गया. मौके पर आदिवासी सेंगेल अभियान पूर्वी सिंहभूम जिला सभापति सह कोल्हान चांसलर परगना सीताराम माझी, सेंगेल अभियान केंद्रीय संयोजक भीमो मुर्मू ,संखो टुडु, जूनियर मुर्मु, धानो सोरेन, दुखिया हांसदा, सुशांतो टुडु, संखो टुडु, खेला सोरेन, कान्हू सोरेन एवं सनोत बास्के आदि उपस्थित थे.


