दुमका: कहते हैं न कि अगर हौंसला बुलंद हो, तो इंसान अपनी मंजिल खुद तय कर लेता है. फिर चाहे परिस्थिति कैसी भी रहे. दुमका जिले के युवा इन दिनों बेरोजगारी की चिंता छोड़ अब अपनी माटी की महक शोषल मीडिया और वीडियो अल्बम बनाकर बिखेर रहे हैं. शहर के बीचोंबीच खूंटा बांध तालाब के निकट संथाल समाज के युवक युवतियों को अपना एलबम शूटिंग करते देखा जा सकता है.
विज्ञापन
एक एलबम शूटिंग के दौरान पूनम सोरेन ने बताया, कि पैसे का प्रॉब्लम है. पढ़ाई करने में जो खर्च होता हैं, हमलोगों को इस एलबम के जरिए मदद मिल जाता हैं. एलबम बनाए जाने का खर्च ऑडिएंस के द्वारा निकल जाता है. इससे पहले भी हम लोगों ने कई एलबम एलबम बनाए हैं.
पूनम सोरेन (नायिका)
इन्हें प्रोड्यूस करने वाले जोबा स्टूडियो के रवि मरांडी ने बताया, कि यह संथाली एलबम है. बहुत जल्द ही इसका शूटिंग पूरा कर लिया जाएगा. हम पढ़े- लिखे बेरोजगार हैं. इसलिए सोचा क्यों न अपनी प्रतिभा को ही निखारा जाए. इसमें प्रोड्यूसर छोटेन टुडू भी मदद करते हैं.
रवि मरांडी (प्रोड्यूसर)
Exploring world
विज्ञापन