सरायकेला जिले में गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत “आपका अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत डुड्रा पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां झारखंड के मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे.
मंत्री के कार्यक्रम में मौजूदगी से लोगों में उत्साह देखा गया. लोगों को हर तरह की सुविधा मौके पर से ही मुहैया कराने का दावा झारखंड के मंत्री ने किया. वहीं छोटे बच्चों का अन्न प्राशन भी मंत्री ने अपने हाथों से किया अन्नप्राशन करते हुए मंत्री काफी ज्यादा भावुक और उत्साहित दिखे. आमजन में मंत्री के इस व्यवहार को लेकर काफी चर्चा हो रही है. कार्यक्रम के मध्य में ही खुले मंच से चंपई सोरेन जल निगम के ठेकेदार पर आक्रोशित दिखाई दिए उन्हें जब ग्रामीणों ने सूचना दी कि 2 साल बीत जाने के बावजूद एक भी घरों में पानी की व्यवस्था नहीं की गई है. यह सुनते ही चंपई सोरेन काफी क्रोध में आ गए और उक्त ठेकेदार पर कार्रवाई करने की भी बातें करते देखे गए.
Video देखें –
वही कार्यक्रम में मंत्री के पहुंचने से आम लोग भी काफी ज्यादा उत्साहित देखे गए. जहां 6 बरस बीत जाने के बाद भी कई मामले ऐसे आए जिन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है. कुछ लोगों ने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और अन्य मामलों को लेकर मीडिया के माध्यम से मुखिया को घेरने का प्रयास किया. वहीं मुखिया ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि हर किसी को खुश नहीं किया जा सकता है. वहीं विभाग की जानकारी देते हुए सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने कहा कि कार्यक्रम में मंत्री जी के पहुंचने से लोगों में विभाग के पदाधिकारियों तक व्यक्तिगत तौर पर पहुंचकर अपनी शिकायतें रखने में काफी ज्यादा आत्म विश्वास देखा जा रहा है. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, मोतीलाल प्रधान, छाया कांत गोराई, गोपाल महतो, विसु दलाई, मानिक गोप आदि उपस्थित थे.
1 Comment
झारखंड में कुछ ग़लत मानसिकता वाले लोग, योजनाओं को पच्चीस वर्षीय योजना में तब्दील करने में लगे हुए हैं।ये वैसे ठेकेदार है,जो आबूआ सरकार को बदनाम करने में कभी पीछे नहीं रहते हैं।इनके खाने के दांत और दिखाने के दांत अलग-अलगहै।