आरआईटी के नए थाना प्रभारी के रूप में मोहम्मद तंजील ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. विदित रहे कि शुक्रवार को जिले के गम्हरिया और आरआईटी के थानेदारों को बदलते हुए राजीव रंजन सिंह को गम्हरिया और मोहम्मद तंजील को आरआईटी थाने की कमान सौंपी गई है.
इधर शनिवार को पदभार ग्रहण करते ही मोहम्मद तंजील ने कहा उनकी प्राथमिकता क्षेत्र को नशा मुक्त करने की होगी, क्योंकि नशा ही अपराध की जननी होती है. इसका सबसे बुरा असर युवाओं पर पड़ता है. उन्होंने बताया, कि नशा से उन्हें निजी दुश्मनी है. मैं किसी कीमत पर क्षेत्र में नशे के कारोबारियों और नशापान करने वाले युवाओं को भटकाव के रास्ते जाने नहीं दूंगा. 2012 बैच के पदाधिकारी मोहम्मद तंजील तेजतर्रार पदाधिकारी के रूप में जाने जाते हैं. जमशेदपुर के कई थाना प्रभारी के रूप में उन्होंने अपनी सेवा दी है. जहां सबसे ज्यादा सुर्खियां उन्होंने बोड़ाम के थाना प्रभारी रहते बटोरी थी. जहां उन्होंने अपने निजी खर्चे से मंदिर का निर्माण कराया था. जिसकी क्षेत्र में खूब वाहवाही हुई थी. श्री तंजील ने क्षेत्र की समस्याओं पर सभी को साथ लेकर चलने की बात उन्होंने की है.