जमशेदपुर की दिल कही जानेवाली साकची बाजार अब नए रूप में नजर आनेवाली है. टाटा स्टील के स्वामित्व से अब साकची सैरात की जमीन सरकार को सौंप दी गई है. सरकार की ओर से जेएनएसी प्रशासन को जमीन मिलते ही यहां व्यवस्थित तरीके से बाजार का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि इसको लेकर व्यवसायियों और कारोबारियों के बीच भारी आक्रोश को देखते हुए पहले स्थानीय विधायक सरयू राय ने दुकानदारों संग बैठक कर वस्तुस्थिति को जाना उसके बाद शनिवार सुबह जमशेदपुर अक्षेस के पदाधिकारियों एवं बाजार के व्यवसाइयों व बुद्धिजीवियों संग बाजार का निरीक्षण किया.
video
वहीं जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बताया, कि बाजार को दिल्ली के चांदनी चौक के तर्ज पर विकसित करने की योजना है, मगर पहले वहां का निरीक्षण किया जाएगा, क्योंकि दिल्ली और जमशेदपुर की तुलना संभव नहीं. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर के साकची बाजार में हर वर्ग के दुकानदार और ग्राहक आते हैं उसी हिसाब से बाजार डेवलप करने की योजना है. किसी को नुकसान नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा.
video
सरयू राय (विधायक- जमशेदपुर पूर्वी)
वहीं जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा जिला प्रशासन से हैंडओवर मिलते ही अक्षेस प्रशासन बाजार को मॉडल बाजार के रूप में विकसित करेगी, ताकि बाजार में लगनेवाले जाम और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगे. साकची जमशेदपुर का हर्ट है इसे और भी बेहतर तरीके से डेवलप करने की योजना है.
video
कृष्ण कुमार (विशेष पदाधिकारी- जेएनएसी)