कोल्हान नितिर तुरतुंग द्वारा संचलित चक्रधरपुर केंद्र के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने शुक्रवार को संविधान दिवस भारत के संविधान के प्रस्तावना के संकल्प के साथ बाबा साहेब को याद कर मनाया. इस अवसर पर समाजसेवी दामोदर सिंह हांसदा ने कहा, कि सदियों से शोषित और वंचित वर्ग के लोगों को संविधान के मौलिक अधिकारों को जानने की जरुरत है. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने संविधान में बहुत सारे अधिकार दिए हैं, लेकिन उनको धरातल पर लाने की आवश्यकता है. संवैधानिक अधिकारों और मूल चीजों के बारे में जागरुक और सजग रहने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में कोल्हान नितिर तुरतुंग के उपाध्यक्ष अनन्त कुमार हेम्ब्रोम, तुरतुंग के शिक्षक सतीश कुमार, नितेश कुमार, पार्वती बोदरा, रिया मिंज, परमेश्वर कोड़ा, बुधन सिंह सामाड, बीमा हासदा समेत काफी संख्या में विद्यार्थी शामिल रहे.
विज्ञापन
विज्ञापन