सरायकेला: सरायकेला जिले में “आपकी सरकार- आपके अधिकार- सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिले के चार पंचायत सरायकेला प्रखंड के मोहितपुर पंचायत भवन, खरसावां प्रखंड के पंचायत जोजोडीह, ईचागढ़ प्रखंड के पंचायत के लेपाटांड, चांडिल प्रखंड के पंचायत खूंटी एवं दो नगर निकाय क्षेत्र नगर निगम आदित्यपुर के वार्ड संख्या 06 तथा कपाली नगर परिषद के वार्ड 6 में शिविर का आयोजन किया गया. सरायकेला के मोहितपुर पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय पदाधिकारी सह स्थापना उप समाहर्ता प्रमोद कुमार झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार व अंचल अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में 800 से अधिक लाभुकों ने भाग लिया और विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की. शिविर में जेएसएलपीएस के तहत फूलो- झानो आशीर्वाद योजना के तहत 2 लाभुकों को लाभान्वित किया गया जो पूर्व में हड़िया आदि बेचकर जीवन यापन करती थी. उन महिलाओं को मुख्यधारा में शामिल करने हेतु इस योजना से जोड़कर 10-10 हजार की राशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई. शिविर में विभिन्न विभागो द्वारा स्टॉल लगाकर लोगो को योजनाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन भी लिए गए. सरायकेला के मोहितपुर में 489 आवेदन में 403 मामलो का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. खरसावां के जोजोडीह में 301 में 141, ईचागढ़ के लेपाटांड में 341 में 171, चांडिल के खूंटी में 331 में 156, आदित्यपुर के वार्ड 6 में 210 में 154 व कपाली के वार्ड 6 में 86 में सभी 86 मामलो का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. इस प्रकार शुक्रवार को जिले के छह पंचायतो में लगी शिविर में कुल 2154 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 1354 मामलो का निष्पादन किया गया.
Monday, November 25
Trending
- kharsawan-mla-met-cm-hemant-soren खरसावां: नवनिर्वाचित विधायक दशरथ गागराई ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, दी प्रचंड जीत की बधाई
- rajnagar-morning-accident राजनगर: चालक को लगी झपकी हाइवा गिरा पुल के नीचे; क्या हुआ चालक का पढ़ें पूरी रिपोर्ट
- chandil-mla-savita-mahato-met-with-guruchan-kisku चांडिल: मुख्यमंत्री के मामा गुरुचरण किस्कु का हाल जानने ब्रह्मानंद अस्पताल पहुंची विधायक सविता महतो; चिकित्सकों से ली स्वास्थ्य संबंधित जानकारी
- kharsawan-rural-football खरसावां: खमारडीह में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, विजेता हुए पुरस्कृत
- chaibasa-loss चाईबासा: गोईलकेरा हाईस्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक नव किशोर प्रधान का निधन
- purendra-narayan-congratulations आदित्यपुर: हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन को चुनाव में मिली सफलता पर राज्य की जनता को पुरेंद्र ने दी बधाई; कहा महागठबंधन सरकार में राजद की होगी महत्वपूर्ण भूमिका
- ranchi-ichagarh-mla-met-with-hemant-soren रांची: ईचागढ़ की नवनिर्वाचित विधायक सविता महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से की मुलाकत; दी प्रचंड जीत की बधाई
- saraikela-accident सरायकेला: बाइक और स्कूटी की आमने- सामने टक्कर महिला सहित दो घायल