सरायकेला: राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला में झारखंड शिक्षा परियोजना सरायकेला- खरसावां के तत्वावधान में राज्य स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम 2021 का ऑनलाइन प्रदर्शन किया गया. इसके अंतर्गत पूर्व में चयनित जिला स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम 2021 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जिले के छात्र- छात्राओं ने आज राज्य स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी. जिले के प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय विद्यालय बड़ाबंबो के छात्र सपन प्रधान ने मूर्तिकला, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय टीकर ईचागढ़ की छात्रा नियति सिंह मुंडा ने चित्रकला, संगीता उरांव ने मूर्तिकला, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा शोभा रानी बांन सिंह ने पारंपरिक खिलौने एवं खेल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय आरवान के छात्र अमित कुमार ने चित्रकला में सरायकेला- खरसावां की ओर से कला उत्सव में भाग लिया. अगर इन लोगों का चयन राज्य स्तरीय कला उत्सव में होता है, तो ये सभी छात्र- छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कला उत्सव कार्यक्रम में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. राज्य स्तरीय कला उत्सव 22 नवंबर से लगातार आज 26 नवंबर तक चलता आ रहा है. जिसमें विभिन्न कलाओं में विभिन्न जिलों के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया. कला उत्सव 2021 को सफल बनाने के लिए सरायकेला- खरसावां के एपीओ अमर प्रकाश टूटी, झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के महासचिव राकेश कुमार, अतुल आनंद कुमार, बासुदेव राम व बीआरपी खीतिश महतो समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा.


