गया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आठवें चरण के तहत हुए चुनाव के मतों की गिनती का कार्य गया शहर के गया कॉलेज के प्रांगण में जारी है. जैसे- जैसे मतों की गिनती हो रही है, वैसे- वैसे परिणाम भी आते जा रहे हैं. जीतने वाले प्रत्याशियों को उनके समर्थक बधाई दे रहे हैं. वही प्रत्याशी भी जीत के लिए जनता को बधाई दे रहे हैं.
video
इसी क्रम में गया जिले के डुमरिया प्रखंड के सेवरा पंचायत से पंचायत समिति पद पर 94 वोट से जीते जितेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारी जीत जनता की जीत है. जनता के आशीर्वाद के कारण ही हम पहली बार चुनाव जीते हैं. हमारा क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. क्षेत्र में जो कार्य अब तक नहीं हुआ, वो कार्य हम करके दिखाएंगे.
video
जितेंद्र प्रसाद (विजयी पंचायत समिति सदस्य)
वही जिले के डुमरिया प्रखंड के सेवरा पंचायत से दूसरी बार सरपंच की पद पर सोनाली श्रीवास्तव की जीत हुई. इस मौके पर उनके समर्थकों ने उन्हें बधाई दी. इस दौरान उनके पति अमित श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी पत्नी दूसरी सरपंच पद से जीती है. इसके लिए हम क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देते हैं. समाज के सभी वर्गों का साथ हमें मिला है. लगभग 433 मतों से हमारी जीत हुई है. हमारा क्षेत्र दुर्गम पहाड़ों का क्षेत्र है. जिस कारण किसानों के लिए सिंचाई की सबसे बड़ी समस्या है. हमारा प्रयास होगा कि सिंचाई की समस्या को दूर करें.
video
अमित श्रीवास्तव (विजयी सरपंच के पति)
वहीं जिले के डुमरिया प्रखंड के महूड़ी पंचायत से मुखिया पद के लिए 38 वोट से निर्मला कुमारी की जीत हुई. जीतने के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें बधाई दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास का हर संभव प्रयास करेंगे. हमारा क्षेत्र सुदूरवर्ती है और झारखंड के सीमा से सटा हुआ है, जो अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. इस कारण क्षेत्र में जितना विकास होना चाहिए हुआ, उतना नही हुआ. हमारा प्रयास होगा कि सरकार द्वारा जनहित में जारी योजनाओं का लाभ जनता को दिलाये.
video
निर्मला कुमारी (मुखिया महूदी पंचायत)
वही डुमरिया प्रखंड के कांचर पंचायत से पहली बार एक हजार वोट से कौशल्या देवी मुखिया पद से विजयी हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में आज तक विकास का कोई कार्य नहीं किया नहीं हुआ अब जनता ने हमें मौका दिया है हम क्षेत्र में विकास की गाथा लिख कर दिखाएंगे साथी जनता की सेवा करेंगे क्षेत्र की जनता की जो समस्या आएगी उसे दूर करने का प्रयास करेंगे.
video
कौशल्या देवी (विजयी मुखिया कांचर पंचायत)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट