दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा में 9 महीने की गर्भवती महिला को कोविड वेक्सिनेशन देने के बाद मौत हो गयी है. महिला के पति ने डॉक्टर पर जबरन वैक्सीन देने का आरोप लगाया है. महिला के पति ने बताया कि बीते 17 नवंबर महिला पैसे निकालने के लिए बैंक गयी थी. उसी समय जबरन उसकी गर्भवती पत्नी को वैक्सीन दे दिया गया. 18 नवम्बर को रात के करीब 7 बजे गर्भवती महिला की मौत हो गई.
सुने महिला के पति ने क्या कहा video
जोतिन किस्कू (महिला का पति)
“मेरी पत्नी 9 महीने की गर्भवती थी. उसे जबरदस्ती वैक्सीन दे दिया गया और उसकी तबीयत बिगड़ गई. आनन- फानन में हमने शिकारीपाड़ा के सरकारी हस्पताल में लेकर गए वहां से दुमका सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां पर मेरी पत्नी की मौत हो गई.”
वैसे मामला उस वक्त संदिग्ध जो गया, जब महिला का शव बगैर पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिया गया. जबकि नियम यह कहता है कि अगर वैक्सीन देने के 14 दिनों के भीतर किसी की मौत होती है तो उसका पोस्टमार्टम अनिवार्य है. ऐसे में आखिर इतनी बड़ी लापरवाही के लिए जिम्मेवार कौन है !
वहीं इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा “इस मामले में हमने दुमका के उपायुक्त एवं सुप्रीटेंडेंट से कहा है, चूंकि वैक्सीन लगने के 14 दिन के अंदर अगर किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है, तो उनका पोस्टमार्टम किया जाना अनिवार्य है, जो जिला प्रशासन द्वारा नहीं कराया गया. इससे लापरवाही साफ प्रतीत होता है. इसीलिए हम ने उपायुक्त को कहा है जांच कर रिपोर्ट दें और दोषियों परकठोर कार्रवाई करें”
देखें video
बन्ना गुप्ता (स्वास्थ्य मंत्री झारखंड सरकार)