राजनगर: सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड के धुरीपदा पंचायत भवन के नजदीक उत्क्रमित मध्य विद्यालय धुरीपदा स्थिति 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. बता दें कि विद्यालय के समीप लगा बिजली का ट्रांसफार्मर 4 फीट की ऊंचाई पर एक चबूतरे में रखा हुआ है. जिसका कनेक्शन बॉक्स खुला हुआ है. 11 हजार वोल्ट का तार भी झूला हुआ है. वहीं विद्यालय के बच्चे खेलने के दौरान उस चबूतरा के ऊपर चढ़ने लगते हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है. वहीं विद्यार्थियों के प्रति शिक्षक भयभीत है. विद्यालय के पारा शिक्षक ने बिजली विभाग के कर्मियों से इस समस्या को जल्द से जल्द समाधान करने का मांग की है, ताकि किसी दुर्घटना से बचा जा सके.
विज्ञापन
विज्ञापन