सोनुवा: अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देश एवं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गीता कोड़ा के आह्वान पर महंगाई के खिलाफ गांव-गांव में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में बुधवार को पश्चिम सिंहभूम जिला के सोनुवा प्रखंड अंतर्गत पंचायत भालूरुंगी के नुआगांव में जन जागरण अभियान चलाया गया. कांग्रेस नेताओं ने महंगाई के खिलाफ ग्रामीणों को मोदी सरकार की नाकामियों की जानकारी दी. ग्रामीणों से झूठे वादों और अहंकार के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की गई. इस अभियान में मुख्य रुप से कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर बहान्दा, कार्यक्रम पर्यवेक्षक सरना बोयपाई, प्रेम कालिंदी, अन्नु बला देवी, गंगामनी, सरिता कालिंदी, रीता कुमारी, सविता कालिंदी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.
विज्ञापन
विज्ञापन