राजनगर: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से सोमवार को राजनगर बीआरसी प्रांगण में जिलाध्यक्ष श्रीसिंह बास्के की अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक हुई.
बैठक में संघ ने सरकारी स्कूलों के संचालन के लिए सरकार द्वारा जारी नए आदेश का कड़ा विरोध किया. जिसमें सरकार ने शिक्षकों को 15 मिनट पहले स्कूल पहुंचने एवं बच्चों के छुट्टी होने के बाद भी एक घन्टे तक स्कूल में रहने का फरमान जारी किया है. संघ के जिलाध्यक्ष श्रीसिंह बास्के ने इस आदेश को तुगलकी करार दिया है तथा सरकार के शिक्षा सचिव से तत्काल इस आदेश को वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह आदेश अप्रासंगिक एवं अव्यवहारिक है. यह सिर्फ शिक्षकों को परेशान करने की नीयत से जारी किया गया है. इससे शिक्षा एवं शिक्षक हित में कोई लाभ नहीं होने वाला है. यदि सरकार आदेश को वापस नहीं लेती है तो 18 दिसंबर को सीएम आवास का घेराव करेंगे. साथ शिक्षक हड़ताल पर भी जाएंगे. श्रीसिंह ने सभी शिक्षकों को इस मुद्दे पर एकजुट होने की अपील की है. इस दौरान शिक्षक बलराम हांसदा, रायसेन मुर्मू समेत काफी सारे शिक्षक उपस्थित थे.