आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर कॉलोनी में बड़ी आबादी निवास करती है. इसके अलावा कई शिक्षण संस्थान भी हैं जहां आने- जाने के लिए यात्रियों को अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है.
Video देखें-
आपको बता दें कि आदित्यपुर कॉलोनी की ओर जाने के लिए रेलवे अंडरग्राउंड ब्रिज ही एकमात्र रास्ता है, जो इन दिनों जर्जर हो चली है. बरसात में जलजमाव और आम दिनों में गड्ढे और धूल यहां से आने- जानेवाले राहगीरों की नियति बन गई है. इस ओर न तो रेल प्रशासन का ध्यान आकर्षित हो रहा, न जिला अथवा नगर निगम प्रशासन का. जाए भी कैसे यहां रहनेवाले जनप्रतिनिधियों को सड़क की दुर्दशा लक्जरी गाड़ियों से कैसे नजर आए. हर दिन राहगीरों को होनेवाले परेशानियों से उन्हें कोई लेना- देना नहीं. वैसे स्कूली बच्चों के लिए भी यह मार्ग खतरों से भरा है, अगर जल्द ही इस जर्जर सड़क का मरम्मत नहीं हुआ तो यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.