चक्रधरपुर के किरदार नाट्य दल ने झारखंड सरकार द्वारा शुरु की गई योजनाओं का प्रचार- प्रसार करने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग चाईबासा के निर्देशानुसार रविवार को चक्रधरपुर प्रखंड के सिमिदिरी पंचायत के चांदनी चौक के साप्ताहिक हाट में नुक्कड़ नाटक पेश किया. रोजगार का पिटारा झारखंड सरकार का नामक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को किसान क्रेडिट कार्ड, पशुधन, रोजगार, स्वस्थ जांच, कोविड -19 वैक्सीनेशन, ई-श्रम निबंधन, विभिन्न प्रमाण पत्र, भू राजस्व, राशन कार्ड, पेंशन, मनरेगा, आजीविका, धोती साड़ी वितरण, कम्बल वितरण, कृषि ऋण माफी, 15वां वित्त आयोग को दर्शाया गया.
नाटक में सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, नीलांबर-पीतांबर जल समृद्ध योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, कृषि मत्स्य पालन दुग्ध उ
त्पादन, ई श्रम पोर्टल, योजना से जुड़े अहम दस्तावेज़ के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही विभिन्न दिनों पर लगने वाले कैंप के बारे में भी जानकारी दी, जहां जनता जाकर इन सभी योजनाओं का लाभ ले सकती है. नाटक का निर्देशन दिनकर शर्मा ने किया. कलाकार की भूमिका में दिनकर शर्मा, भानू प्रताप, शांतनु महतो, अनुराग शर्मा, समर कुमार, प्रीति लोहार, शिखा मुंडा, पूनम सोय, रश्मि पुरती, विपाशा दत्ता शामिल रहे.