सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में रविवार को सरायकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय 18 वां जिला स्तरीय जूनियर चैंपियनशिप 2021 का समापन हो गया. इस अवसर पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमित खंडेलवाल ने एथलीटों की हौसला अफजाई करते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अंकित गुप्ता, सुजीत साहू, गोपी राव, द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत अमितेश अमर, विनोद मठानी, गणेश सी कालिंदी, संघ के सचिव सिकंदर महतो, कोषाध्यक्ष विष्णु नारायण सिंह, तकनीकी पदाधिकारी एम मुरली मोहन, गणेश महतो, करमु मंडल, अरुण कुमार, लक्ष्मण महतो, राजेश, शंकर महतो, कुजरी गागराई, कृष्णा जोंको, दामोदर, त्रिभुवन, बलराम तांती, सुजीत कुमार, प्रियंका पात्र, बिंदी कुमारी तुरी, बेबी महतो, नित्यानंद महतो, गौतम महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहकर चैंपियनशिप को सफल बनाया. जिसमें रविवार की स्पर्धाओं में अंडर-18 गर्ल्स कि 400 मीटर दौड़ में सोनी कुमारी प्रथम, संजना महतो द्वितीय एवं खुशबू महतो तृतीय स्थान पर रहे. अंडर 20 बालक वर्ग के एक 100 मीटर दौड़ में अमरनाथ राय प्रथम, विक्की प्रमाणिक द्वितीय एवं सरस बंधन तृतीय स्थान पर रहे. इसी के बालिका वर्ग में प्रीति कुमारी प्रथम, आदित्य सोनी द्वितीय एवं रिया कुमारी तृतीय स्थान पर रही. अंडर-16 बालक वर्ग के एक 100 मीटर दौड़ में राहुल हेंब्रम प्रथम, राजू हेंब्रम द्वितीय एवं अंकित नायक तृतीय स्थान पर रहे. इसी के बालिका वर्ग में श्रुति मंडल प्रथम, नीलम महतो द्वितीय एवं पायल महतो तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 18 बाल अकबर के एक 100 मीटर दौड़ में प्रांजल प्रथम, सुमित कुमार महतो द्वितीय एवं सुभाष महतो तृतीय स्थान पर रहे. अंडर-14 के बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में अमित हांसदा प्रथम, कृष मार्डी द्वितीय एवं अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे. अंडर-14 बालिका वर्ग के शॉटपुट में सीमा रानी सिंह मुंडा प्रथम, गीता मार्डी द्वितीय एवं तेजा मुंडा तृतीय स्थान पर रही. अंडर 20 बालक वर्ग के 200 मीटर दौड़ में अमरनाथ राय प्रथम, रीना बंधु महतो द्वितीय एवं सुशील प्रसाद तृतीय स्थान पर रहे. अंडर 20 बालक वर्ग के 10000 मीटर पैदल चाल में अभिषेक कुमार प्रथम, नारोद महतो द्वितीय एवं सचिन तृतीय स्थान पर रहे. इसी प्रकार लंबी कूद, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो की विभिन्न आयु वर्ग में प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया. इसके प्रथम तीन विजेता एथलीटों का चयन किया गया. सभी विजई प्रतिभागी दिसंबर महीने में देवघर में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
Saturday, November 23
Trending
- Test
- saraikela-8th-round-counting सरायकेला: आठवें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 39105 मतों से आगे
- kharsawan-fourth-round-counting खरसावां: चौथे राउंड के बाद झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई 13466 मतों से आगे
- ichagarh-third-round-counting ईचागढ़: तीसरे राउंड की समाप्ति पर झामुमो प्रत्याशी सविता महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेएलकेएमके तरुण महतो से 298 मतों से आगे
- saraikela-7th-round-counting सरायकेला: सातवें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चम्पाई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 40826 मतों से आगे
- saraikela-6th-round-counting सरायकेला: छठे राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झारखंड मुक्ति मोर्चा के गणेश महाली से 35728 मतों से आगे
- kharsawan-third-round-counting खरसावां: तीसरे राउंड के बाद, झामुमो के दशरथ गागराई, भाजपा के सोनाराम बोदरा से 12332 मतों से आगे
- saraikela-fifth-round-counting सरायकेला: पांचवें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 26704 मतों से आगे