सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां वादी ऋषिकेश कुमार के लिखित आवेदन के आलोक में कार्रवाई करते हुए अंतर राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा किया है
. गिरोह की निशानदेही पर पुलिस ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र से चोरी किए गए मोटरसाइकिलों को बंगाल पुलिस के सहयोग से पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिला के राम कृष्णा बाजार कुल 7 मोटरसाइकिल जप्त किया है. जबकि तीन अन्य मोटरसाइकिल अन्य जगहों से बरामद करते हुए कुल 10 मोटरसाइकिल जप्त किए हैं. पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए चोरों का नाम रवि लोहार उर्फ विष्णु लोहार, सतीश कालिंदी, विशाल ठाकुर, गोपाल जेना, वीर बहादुर सिंह उर्फ कार्तिक सिंह उर्फ नेपाली बताया जा रहा है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया, कि क्षेत्र में लगातार हो रहे वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए जिले के एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था, जिसने बेहद ही प्रोफेशनल तरीके से तफ्तीश करते हुए अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी की कई गाड़ियां बरामद की है. उन्होंने बताया रवि लोहार उर्फ विष्णु लोहार और वीर बहादुर सिंह उर्फ कार्तिक सिंह उर्फ नेपाली का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है, और दोनों के खिलाफ आदित्यपुर थाने में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से 4 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. उन्होंने बताया, कि पश्चिम बंगाल में गिरोह द्वारा चुराए गए मोटरसाइकिल को खपाता था उसे भी गिरफ्तार किया गया है.