सरायेकला: चाइल्डलाइन द्वारा चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान का समापन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सरायकेला में बाल अधिकार दिवस के रूप में मना कर किया गया जहां बच्चों के लिए निबंध, चित्रांकन, स्लोगन एवम अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई को बच्चों ने फ्रेंडशिप बैंड बांधकर दोस्ती के लिए वादा करवाया. उप विकास आयुक्त ने उपस्थित बच्चों को आगे बढ़ने के लिए अपने बारे में विस्तार पूर्वक बताए कि वह किस प्रकार एक साधारण क्लर्क से आज विकास आयुक्त तक का सफर सही किए हैं. उन्होंने कहा कि आपको आगे बढ़ने की चाहत ही आपको आपके मंजिल तक पहुंचाती है. कार्यक्रम में उपस्थित जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी व शिक्षिक शिक्षिकाओं को भी चाइल्डलाइन की टीम को भी बच्चों ने फ्रेंडशिप बेंड बांधकर बच्चो की सुरक्षा के लिए संकल्प करवाया. चाइल्डलाइन के केंद्र समन्वयक साधू चरण महतो ने चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान के उद्देश्य के बारे में चर्चा की. चित्रांकन प्रतियोगीता में प्रथम सोभा महतो, द्वितीय मिनी पूर्ति, तृतीय बबीता नायक ,चतुर्थ खुशबू प्रधान स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम दीपिका प्रधान, द्वितीय राखी सोरेन, तृतीय मधुमिता निबंध प्रतियोगिता में प्रथम ललिता सरदार, द्वितीय आरती मुर्मू, तृतीय उषा महाली को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया. इस कार्यक्रम में चाइल्डलाइन केंद्र समन्वयक साधू चरण महतो, सदस्य बिकाश कुमार दारोगा, लक्ष्मी मुर्मू, रोमानी हंसदा, रामचंद्र सिंह मुंडा समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-11th-round-counting सरायकेला: 11 वें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेएमएम के गणेश महाली से 24202 मतों से आगे
- saraikela-10th-round-counting सरायकेला: दसवें राउंड की समाप्ति के बाद, चंपाई सोरेन 28905 मतों से आगे
- saraikela-9th-round-counting सरायकेला: नौवें राउंड की गिनती समाप्त, चंपाई सोरेन 35493 मतों से आगे
- gaya-nda-candidate-victory गया: हमारी जीत इमामगंज की जनता की जीत: दीपा मांझी.
- Test
- saraikela-8th-round-counting सरायकेला: आठवें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 39105 मतों से आगे
- kharsawan-fourth-round-counting खरसावां: चौथे राउंड के बाद झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई 13466 मतों से आगे
- ichagarh-third-round-counting ईचागढ़: तीसरे राउंड की समाप्ति पर झामुमो प्रत्याशी सविता महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेएलकेएमके तरुण महतो से 298 मतों से आगे