सोनुवा: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा शुक्रवार अहले सुबह सोनुवा थाना क्षेत्र के टुनियां बाजार व चौक पर पोस्टर फेंक कर नक्सली नेता किसन दा व शीला मरांडी का गिरफ्तारी का विरोध किया है.
नक्सली नेता के गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों द्वारा शनिवार को 24 घंटे भारत बंद का आह्वान पूर्व में किया जा चुका हैं. इधर कल के नक्सली बंदी को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. शुक्रवार को कराईकेला थाना प्रभारी दिपक क्रिएशन के नेतृत्व में कराईकेला बाजार क्षेत्र में संघन वाहन जांच चलाया गया. मालूम हो कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के पोलित व्यूरो के सदस्य किशन दा उर्फ लंबू, ऊर्फ बुढा के गिरफ्तारी के विरोध में 20 नवंम्बर को भारत बंद का आवाहन किया है. जिसको लेकर झारखंड के पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त- दुरुस्त रखने का आदेश जारी किया है. जिसको लेकर हर छोटे बडे वाहनों का जांच पड़ताल किया गया. चूंकी पश्चिमी सिंहभूम के पोड़ाहाट क्षेत्र नक्सलियों का आश्रय स्थल के रुप में विख्यात है, और नक्सली अपनी पकड़ और दबदबा बनाए रखने के लिए किसी भी समय बडी घटना को अंजाम दे सकते है. जिस कारण पुलिस प्रशासन सतर्क है.