राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने राज्य सरकार पर पंचायत चुनाव में देरी को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है, कि राज्य में भ्रष्टाचारियों के लिए भ्रष्टाचारियों द्वारा भ्रष्टाचार करने के लिए सरकार बनी है, ताकि केंद्र सरकार द्वारा गावों एवं शहरी निकायों के विकास के लिए भेजे जाने वाले पैसों का बंदरबांट किया जा सके.
विज्ञापन
Video देखें
उन्होंने बिहार एवं यूपी का उदाहरण देते हुए कहा कि दोनों ही राज्यों में पंचायत चुनाव हो चुके हैं, ताकि केंद्र के 15 वें वित्त आयोग का पैसा सीधे पंचायत को मिल सके, मगर झारखंड सरकार पंचायत के पैसों को पंचायत तक नहीं पहुंचने देना चाहती है. उन्होंने अविलंब राज्य सरकार से राज्य में पंचायत चुनाव कराए जाने की मांग की. श्री दास ने राज्य में अफसरशाही को हावी और बेलगाम बताया.
विज्ञापन