राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास शुक्रवार को सरायकेला पहुंचे. जहां उन्होंने बीरबांस पहुंच पद्मश्री सम्मान पानेवाली छुटनी महतो को पुष्प गुच्छ देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
Video देखें
इस दौरान भाजपा नेता बास्को बेसरा, शंभु मंडल, रश्मि साहू सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. श्री दास ने पद्मश्री सम्मान पानेवाली छुटनी महतो के जज्बे की सराहना की और कहा इससे साफ हो गया कि केंद्र सरकार का ध्यान समाज के अंतिम पायदान पर बैठी महिला पर भी है जिसका पूरा जीवन समाज में फैले डायन- बिसाही जैसी कुप्रथा को दूर करने के लिए संघर्ष करने में बीत गया.
उन्होंने झारखंड के तीनों विभूतियों के कार्यों की सराहना की जिन्हें इस साल पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया है.
video
रघुवर दास (पूर्व मुख्यमंत्री)
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री से मिले सम्मान से गदगद छुटनी महतो ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें इस अभियान को जारी रखने की बात कही है. उन्होंने बताया कि अंतिम सांस तक डायन कुप्रथा के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा. हालांकि छुटनी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री से एक गाड़ी और एक शिक्षित सहयोगी की मांग की ताकि इस कुप्रथा के खिलाफ जारी अभियान में उन्हें सहयोग मिल सके. उन्होंने इस कुप्रथा को समाज से दूर करने के लिए अपनी बहू को भी इस अभियान से जोड़े जाने की घोषणा की.
video
पद्मश्री छुटनी महतो