आदित्यपुर: बुधवार को आदित्यपुर थाना अंतर्गत हरिओम नगर रोड नम्बर 5 के 5 बी निवासी परितोष कुमार, राहुल कुमार, रामलगन चौधरी, जगदेव प्रसाद चौरसिया, प्रमोद मंडल, नरेश मंडल और पिंकी देवी पर हुए जानलेवा हमला मामले में आदित्यपुर थाना पुलिस पीड़ितों की शिकायत पर मामले के नामजद अभियुक्त श्रीकांत सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है,
जबकि मामले के अन्य नामजद अभियुक्त कृष्णा सिंह एवं उनके किरायेदार सहित 10- 15 अज्ञात लोग फरार बताए जा रहे हैं. इधर आदित्यपुर थाना परिसर में दिन भर पैरवीकारों का जमघट लगा रहा.
आदित्यपुर थाने में सभी के खिलाफ कांड संख्या 395/ 21 दर्ज करते हुए धारा 341/ 347/ 148/ 149/ 323/ 325/ 354 (b)/ 369/ 504/ 506/ 307/ 319 pc के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
विदित रहे कि बुधवार को श्रीकांत सिंह एवं उनके पुत्र कृष्णा सिंह ने जमीन विवाद को लेकर अपने पड़ोसी परितोष कुमार, राहुल कुमार उनके पिता रामलगन चौधरी, अन्य रिश्तेदार जगदेव प्रसाद चौरसिया, प्रमोद मंडल, नरेश मंडल और पिंकी देवी पर जानलेवा हमला करते हुए बुरी तरह से पिटाई कर डाली थी. इस दौरान उनके द्वारा लाठी, डंडे, साइकल के चेन व इंटों से वॉर किया था. जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हुए थे. सभी का पहले आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया. उसके बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी श्रीकांत सिंह को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं मामले की पैरवी करने सफेदपोश से लेकर समाज के संभ्रांत लोगों का दिनभर थाना परिसर में जमावड़ा देखा गया, हालांकि पुलिस की ओर से किसी तरह की नरमी नहीं बरती गई है. वैसे घटना का वीडियो फुटेज देखने के बाद भी संभ्रांत लोगों को पैरवी करने पहुंचने की चर्चा भी दिनभर आदित्यपुर में होती रही. लोग दबी जुबान से इस घटना की निंदा भी करते सुने गए.